महाराष्ट्र में हो रहा मंत्रिमंडल विस्तार, चंद्रकांत पाटिल और उदय सामंत ने ली मंत्री पद की शपथ

मुंबई – महाराष्ट्र कैबिनेट का विस्तार कार्यक्रम शुरू हो गया है. इस कार्यक्रम में एनसीपी नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री अजित पवार भी पहुंचे हैं. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने मंत्री पद की शपथ ले ली है. उद्धव सरकार में मंत्री रहे उदय सामंत ने भी मंत्री पद की शपथ ली. वहीं अब्दुल सत्तार और दीपक केसरकर भी मंत्री बन गए हैं. बता दें कि आज 18 नए मंत्री शामिल हो रहे हैं. यह कार्यक्रम राजभवन में हो रहा है.
चंद्रकांत पाटिल महाराष्ट्र BJP के प्रदेश अध्यक्ष है. जिन्होंने शपथ ले ली है. वो महाराष्ट्र सरकार के पूर्व सड़क और परिवहन मंत्री हैं और पुणे जिले की कोथरूड से बीजेपी विधायक हैं. पाटिल जुलाई 2019 में महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष बने, 2 बार के विधान परिषद सदस्य और 1 बार के विधायक पाटिल मूल रूप से कोल्हापुर के रहने वाले हैं. पाटिल महाराष्ट्र विधान परिषद के नेता सदन रह चुके हैं.
वहीं उदय सामंत रत्नागिरि विधानसभा सीट से शिवसेना के विधायक है. उद्ध्व ठाकरे और कांग्रेस की सरकार में मंत्री भी रहे हैं और 4 बार विधायक चुने जा चुके है. सामंत 2004 में पहली बार विधायक चुने गए थे और 2014 में NCP से शिवसेना में आए.
बता दें कि मंत्री बनने वाले अब्दुल सत्तार औरंगाबाद जिले की सिलोड विधानसभा सीट से विधायक हैं जो उद्ध्व ठाकरे और कांग्रेस की सरकार में मंत्री रहे हैं. वे 3 बार विधायक चुने जा चुके हैं. बता दें कि सत्तार 2019 में कांग्रेस से शिवसेना में आए. और शिवसेना पार्टी का मुस्लिम चेहरा हैं.
दीपक केसरकर भी मंत्री बन गए हैं. जो कि शिंदे खेमे के हैं प्रवक्ता है और सिंधुदुर्ग जिले की स्वतंत्रबाड़ी सीट से विधायक हैं. केसरकर 2016 से 2019 तक बीजेपी सरकार में मंत्री रहे और 3 बार विधायक चुने जा चुके हैं. केसरकर एनसीपी से शिवसेना में आए थे. वे 2009 में पहली बार एनसीपी से विधायक बने थे.
महाराष्ट्र में 18 नए मंत्रियों की फाइनल लिस्ट
शिंदे गुट के मंत्री
- तानाजी सावंत
- दीपक केसरकर
- शंभूराज देसाई
- संजय राठोड
- गुलाबराव पाटील
- उदय सामंत
- संदीपान भुमरे
- दादा भुसे
- अब्दुल सत्तार
बीजेपी के ये मंत्री लेंगे शपथ
- गिरीश महाजन
- सुरेश खाडे
- राधाकृष्ण विखे पाटील
- अतुल सावे
- चंद्रकांत पाटील
- सुधीर मुनगंटीवार
- रवींद्र चव्हाण
- विजयकुमार गावित
- मंगलप्रभात लोढा
महाराष्ट्र में आज शिंदे कैबिनेट का विस्तार हो रहा है. इस दौरान 18 मंत्री शपथ लेंगे, जिनमें शिंदे गुट और बीजेपी के 9-9 मंत्री होंगे. इसके साथ ही महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल में सदस्यों की संख्या 20 हो जाएगी. हालांकि ये संख्या अधिकतम 43 सदस्यों की संख्या से आधी से भी कम है.