राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह- दिल्ली के ये रास्ते आज रहेंगे बंद, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

भारत की नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह के कारण सोमवार को लुटियंस दिल्ली में वाहनों की आवाजाही प्रभावित होने की संभावना है.
 | 
दिल्ली ट्रैफिक
सुबह 9 बजे से दोपहर तक कौटिल्य मार्ग, तीन मूर्ति मार्ग, तीन मूर्ति गोल चक्कर, अकबर रोड, गोल मेठी गोल चक्कर, कृष्णा मेनन मार्ग, विजय चौक, के.कामराज मार्ग की ओर जाने से बचने की सलाह दी है.

दिल्ली –  नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद की शपथ लेंगी. वहीं शपथ ग्रहण समारोह के कारण आज लुटियंस दिल्ली में वाहनों की आवाजाही प्रभावित होने की संभावना है. दिल्ली यातायात पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि यातायात के सुचारू संचालन के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं.

देश की 15वीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का शपथ ग्रहण समारोह 25 जुलाई को यहां संसद भवन के सेंट्रल हॉल में होगा. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यात्रियों को सोमवार सुबह 9 बजे से दोपहर तक कौटिल्य मार्ग, तीन मूर्ति मार्ग, तीन मूर्ति गोल चक्कर, अकबर रोड, गोल मेठी गोल चक्कर, कृष्णा मेनन मार्ग, विजय चौक, के.कामराज मार्ग की ओर जाने से बचने की सलाह दी है.

इसके अलावा सुनहरी मस्जिद गोल चक्कर, रफी मार्ग, रेल भवन गोल चक्कर, संसद मार्ग, इम्तियाज खान मार्ग, गुरुद्वारा रकाबगंज रोड, पटेल चौक गोल चक्कर, रायसीना रोड, डॉ. राजेंद्र प्रसाद रोड, मौलाना आजाद रोड और मोतीलाल नेहरू मार्ग भी बंद रहेंगे. कार्मिक मंत्रालय ने शुक्रवार को कुछ सरकारी कार्यालयों को भी आंशिक रूप से बंद करने का निर्देश दिया.

इस दौरान नए संसद भवन का निर्माण कार्य भी रोक दिया जाएगा. आदेश के अनुसार सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक साउथ ब्लॉक, नॉर्थ ब्लॉक, रेल भवन, कृषि भवन, शास्त्री भवन, संचार भवन, प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) बिल्डिंग, सेना भवन, वायु भवन, उद्योग भवन और निर्माण भवन बंद रहेंगे. सुरक्षा जांच के लिए कुल 30 कार्यालयों को खाली करवाया गया है.

Latest News

Featured

Around The Web