राज्यसभा चुनाव- राजस्थान में वोटिंग पूरी, BJP के तीन विधायकों से वोट डालने में हुई गलती
राजस्थान की चार राज्यसभा सीटों के लिए मतदान पूरा हो गया है। सभी दो सौ विधायकों ने मतदान कर दिया है।

Rajya Sabha Election : राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटों के लिए मतदान पूरा हो गया है। सभी दो सौ विधायकों ने मतदान कर दिया है। क़रीब दो घंटे पहले ही वोटिंग पूरी हुई। राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मतदान के बाद किया दावा कि 126+ वोट कांग्रेस के पक्ष में पड़े है। इसबीच बीजेपी के तीन विधायकों के वोट खारिज होने की भी आशंका जताई जा रही है।
मतदान के दौरान बीजेपी विधायकों द्वारा तीन वोटों की गलती का मामला सामने आया है। धौलपुर से बीजेपी विधायक शोभारानी कुशवाहा ने गलती से अपना वोट बीजेपी के घनश्याम तिवाड़ी की जगह कांग्रेस के प्रमोद तिवारी को दे दिया है। वहीं बीजेपी विधायक सिद्धि कुमारी के वोट में भी गड़बड़ हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें निर्दलीय सुभाष चंद्रा को वोट डालना था लेकिन उन्होंने घनश्याम तिवारी को अपना वोट दे दिया है।
वहीं तीसरी गलती बीजेपी विधायक कैलाश चंद मीणा से हुई। जिसकी वजह से उनका वोट भी खारिज हो सकता है। दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटसरा ने दावा किया है कि कैलाश चंद मीणा ने पोलिंग एजेंट को दिखाकर अपना वोट डाला है। हालांकि इस मामले में अब सीसीटीवी और निर्वाचन आयोग की वीडियो रिकॉर्डिंग देखकर ही फैसला होगा।