सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: हाई कोर्ट की फटकार के बाद 424 VVIP की सुरक्षा बहाल करेगी पंजाब सरकार

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार की तरफ से वीवीआईपी की सुरक्षा में कटौती को अस्थाई फैसला बताया गया है।
 | 
सिद्धू मूसेवाला
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या करने के पांच दिन बाद हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार के वीवीआईपी हटाने पर कड़ी फटकार लगाई है। इसके बाद बैकफुट पर आई मान सरकार ने हाईकोर्ट को बताया कि सभी की सुरक्षा अस्थायी तौर पर वापस ली गई थी। अब सात जून तक सुरक्षा बहाल कर दी जाएगी।

चंडीगढ़ : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर  के पांच दिन बाद अब पंजाब सरकार ने कहा है कि 7 जून से सभी वीआईपी के सुरक्षा कवर को बहाल कर दिया जाएगा। बता दें कि हाईकोर्ट ने 424 लोगों की सुरक्षा वापस लेने के फैसले पर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को फटकार लगाई है। जिसके बाद बैकफुट पर आई मान सरकार ने हाईकोर्ट को बताया कि सभी की सुरक्षा अस्थायी तौर पर वापस ली गई थी। अब सात जून तक सुरक्षा बहाल कर दी जाएगी।

बहाल होगी सभी वीवीआईपी की सुरक्षा

दरसअल पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में पंजाब सरकार की ओर से वीवीआईपी की सुरक्षा वापस लेने के फैसले के खिलाफ याचिका दाखिल की गई थी। पूर्व मंत्री ओपी सोनी की तरफ से याचिका दायर की गई थी। जिसके बाद हाईकोर्ट ने इस पर सरकार से जवाब मांगा था। बता दें ओपी सोनी  भी उन 424 वीवीआईपी में शामिल हैं, जिनकी सुरक्षा में कटौती की गई थी। फिलहाल हाईकोर्ट के आदेश के बाद राज्य की भगवंत सरकार वीवीआईपी को फिर से सुरक्षा देने को तैयार हो गई है।

कोर्ट की वीवीआईपी को दो टूक

पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट में कहा कि उसे 6 जून को ऑपरेशन ब्लूस्टार की वर्षगांठ के लिए सुरक्षा कर्मियों की आवश्यकता है। 7 जून से हम सुरक्षा फिर से बहाल कर देंगे। वहीं इस दौरान कुछ वीआईपी द्वारा कहा गया कि उन्हें ज्यादा खतरा है इसलिए तुरंत उनकी सुरक्षा वापस दी जाए। इस पर कोर्ट ने दो टूक शब्दों में कहा कि यदि तुरंत सुरक्षा चाहिए तो इसके लिए वह भुगतान करें।बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से वीवीआईपी की सुरक्षा को कम करने को लेकर भगवान मान सरकार की तीखी आलोचना हो रही है।

केजरीवाल ने लिया यूटर्न- सिरसा

आप के बयान पर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से यूटर्न लिया है। उन्होंने इससे पहले सुरक्षा में कटौती के पीछे वीआईपी कल्चर को खत्म करने की बात कही थी। लेकिन केजरीवाल मान की जोड़ी को फिर मुंह की खानी पड़ी है. उच्च न्यायाल में उन्होंने सुरक्षा में कटौती को अस्थाई बताया है। आप सरकार के स्टंट ने पंजाबियों से एक अनमोल जिंदगी छीन ली। पंजाब का युवा उन्हें कभी माफ नहीं करेगा।

Latest News

Featured

Around The Web