सबसे सस्ता हवाई सफर, मात्र 1499 रुपये में!

मुंबई. अगर आपने भी अगस्त से दिसंबर के बीच में यात्रा करने की योजना बनायी है, तो यह खबर आपके काम की है. एयर एशिया (AirAsia India) आपके लिए सबसे सस्ता हवाई यात्रा का विकल्प पेश कर रहा है. जी हां, सिर्फ 1499 रुपये में हवाई जहाज का टिकट बुक करवाकर आप 15 अगस्त से 31 दिसंबर 2022 के बीच कभी भी देश के किसी भी कोने की यात्रा कर सकते हैं.
एयरएशिया इंडिया (AirAsia India) ने आपके लिए नया ऑफर लांच किया है. इसके तहत आप कम कीमत देकर हवाई यात्रा कर सकते हैं. बता दें कि एयरएशिया ने अपनी पे डे सेल (Pay Day Sale) के तहत 1499 रुपये में टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू की है. इसके तहत आप 31 जुलाई 2022 तक टिकट की बुकिंग करवा सकते हैं.
एयरएशिया इंडिया ने 28 जुलाई से टिकट की बुकिंग शुरू कर दी है. एयरलाइन कंपनी ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की है. इसमें कहा गया है कि आप 31 जुलाई तक सस्ते में टिकट की बुकिंग करवायें और 15 अगस्त से 31 दिसंबर 2022 के बीच यात्रा करें. कंपनी ने कहा है कि आप airasia.co.in पर टिकट की बुकिंग करवा सकते हैं.अगर आप ऐप के जरिये टिकट बुक करवायेंगे, तो आपको कई फायदे मिल सकती हैं. Tata Neu App की मदद से अगर आप टिकट की बुकिंग करवायेंगे, तो किराये में तो छूट मिलेगी ही, 5 फीसदी N भी आपको मिलेंगे. इतना ही नहीं, Tata Neu App से टिकट बुक करवाने पर बैज आधारित डिस्काउंट भी आपको मिलेंगे.
उल्लेखनीय है कि एयरएशिया इंडिया ने इसके पहले 1497 रुपये में यात्रा की सुविधा दी थी. इसके तहत 7 से 10 जुलाई के बीच टिकटों की बुकिंग कराने पर 1497 रुपये में टिकट मिल रही थी.