Curlies Restaurant - सोनाली को जिस रेस्टोरेंट में ड्रग्स देने का आरोप लगा, उसपर चलेगा बुलडोजर

इस रेस्टोरेंट से लौटने के बाद 23 अगस्त की सुबह BJP नेता सोनाली फोगाट की मौत हुई थी
 | 
ss
इसी साल के जुलाई महीने में गोवा कोस्टल ऑथोरिटी ने अपने फाइनल आदेश में इस रेस्टोरेंट को तोड़ने का आदेश दिया था. हालांकि, इसे NGT में चुनौती दी गई थी. ये मामला हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था, जिसके बाद रेस्टोरेंट के को ओनर लाइनेट नुनेन्स ने NGT का रुख किया था.

पणजी - गोवा के अंजुना बीच के कर्लीज़ रेस्टोरेंट को कोस्टल जोन नियमों का कथित तौर पर उल्लंघन पाया गया है. जिसके तहत रेस्टोरेंट को तोड़ा जाएगा. NGT यानी National Green Tribunal ने गोवा कोस्टल जोन मैनेजमैंट ऑथोरिटी(Goa Coastal Zone Management Authority) के उस आदेश को सही ठहराया है, जिसमें रेस्टोरेंट को नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में डिमोलिश करने के लिए कहा गया था. 

ये मंजूरी ऐसे वक्त में आई है, जब कुछ दिन पहले ही BJP नेता सोनाली फोगाट को कथित तौर पर इसी रेस्टोरेंट में ड्रग्स देने का मामला सामने आया था. आरोप है कि सोनाली की उनके PA सुधीर सांगवान व उसके साथी सुखविंदर द्वारा दिए गए  प्रतिबंधित ड्रग्स MMDA के चलते मौत हुई थी.

इसी साल के जुलाई महीने में गोवा कोस्टल ऑथोरिटी ने अपने फाइनल आदेश में इस रेस्टोरेंट को तोड़ने का आदेश दिया था. हालांकि, इसे NGT में चुनौती दी गई थी. ये मामला हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था, जिसके बाद रेस्टोरेंट के को ओनर लाइनेट नुनेन्स ने NGT का रुख किया था.

इस मामले को लेकर काशीनाथ शेत्ये ने गोवा कोस्टल जोन मैनेजमैंट ऑथोरिटी में शिकायत दायर की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि इस बार और नाईट क्लब को केंद्र व राज्य के कोस्टल रेगुलेशन जोन नियमों(Coastal Regulation Zone Rules) का उल्लंघन करके बनाया गया है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक NGT के ऑर्डर के बाद  गोवा कोस्टल जोन मैनेजमैंट ऑथोरिटी ने कर्लीज़ को तोड़ने के लिए 8 सितंबर को फिर से नोटिस जारी किया.

ऑथोरिटी के द्वारा पहला ऑर्डर साल 2016 में जारी किया गया था. जिसे कर्लीज़ ने NGT में चुनौती दी थी. इस मामले पर 6 सितंबर को NGT की अगुवाई वाली जस्टिस आदर्श कुमार गोयल की बैंच ने सुनवाई की और गोवा कोस्टल जोन मैनेजमैंट ऑथोरिटी के फैसले को सही करार दिया. अधिकारियों ने कहा कि कोस्टल जोन नियमों का उल्लंघन करते हुए इस रेस्टोरेंट को No Devlopmemt Zone में बनाया गया है.

सोनाली फोगाट की मौत से क्या है कनेक्शन?

आरोप है कि इस रेस्टोरेंट से लौटने के बाद 23 अगस्त की सुबह BJP नेता सोनाली फोगाट की मौत हुई थी. गोवा पुलिस ने इस मामले में सोनाली के PA सुधीर सांगवान और सुखविंदर वासी नाम को गिरफ्तार किया है. इन दोनों ने ही कथित तौर पर सोनाली फोगाट को MDMA ड्रग्स की ओवरडोज दी थी.

जिसके बाद सोनाली को अस्पताल में ले जाया गया था. लेकिन वहां उनकी मौत हो गई. सोनाली की मौत के मामले में इस रेस्टोरेंट के मालिक एडविन नून्स को भी गिरफ्तार किया गया था. हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी.

Latest News

Featured

Around The Web