​​संसद में लोकतंत्र ख़त्म! अब यह मोदी महल बन चुका है, कांग्रेस का कटाक्ष

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा है कि विपक्ष की आवाज को बंद किया जा रहा है।
 | 
Gorave gogii
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने एक समाचार चैनल से बात करते हुए कहा, “हमें सदन में दो लफ्ज भी बोलने को नहीं मिलता। यह सदन अब लोकतांत्रिक नहीं बल्कि मोदी जी का महल बन गया है। सत्ता पक्ष की यहां पर मनमानी चलेगी और देश और विपक्ष की आवाज को यहां पर बंद किया जायेगा। हमसे चूक हुई, अधीर जी ने क्षमा मांग लिया। लेकिन बीजेपी ने जो सोनिया गांधी के साथ सदन में व्यवहार किया, उसपर उन्होंने क्षमा तो छोड़िये, आपत्ति भी नहीं व्यक्त की।”

दिल्ली.  संसद में कांग्रेस और बीजेपी के बीच भारी खींचतान जारी है। दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं। विपक्ष के राज्यसभा से कुल 23 सांसद हंगामा करने को लेकर निलंबित किये गए हैं। ये सभी सांसद संसद परिसर में धरना दे रहे हैं और बीजेपी पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा है कि विपक्ष की आवाज को बंद किया जा रहा है। वहीं कांग्रेस ने गुजरात में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। 

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने एक समाचार चैनल से बात करते हुए कहा, “हमें सदन में दो लफ्ज भी बोलने को नहीं मिलता। यह सदन अब लोकतांत्रिक नहीं बल्कि मोदी जी का महल बन गया है। सत्ता पक्ष की यहां पर मनमानी चलेगी और देश और विपक्ष की आवाज को यहां पर बंद किया जायेगा। हमसे चूक हुई, अधीर जी ने क्षमा मांग लिया। लेकिन बीजेपी ने जो सोनिया गांधी के साथ सदन में व्यवहार किया, उसपर उन्होंने क्षमा तो छोड़िये, आपत्ति भी नहीं व्यक्त की।”

बीजेपी ने अधीर रंजन के बयान को लेकर कांग्रेस से माफ़ी की मांग की है। बीजेपी के सभी मुख्यमंत्री भी कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं। बीजेपी, कांग्रेस और सोनिया गांधी से माफ़ी की मांग कर रही है। वहीं कांग्रेस, बीजेपी पर सदन में सोनिया गांधी के साथ हुए कथित दुर्व्यवहार को लेकर बीजेपी से माफ़ी की मांग कर रही है।

वहीं कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गुजरात में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, “गुजरात नशा बंदी वाला राज्य है। जब से गुजरात को मोदी-शाह वाले गुजरात के रूप में प्रचलित किया जाने लगा, तब से गुजरात की हालत क्या हो गई? मिथाइल अल्कोहल गुजरात के अहमदाबाद में बनता है, सप्लाई हो रहा है, जहरीली शराब बिक रही है और 50 लोगों की अधिकृत तौर पर मृत्यु हो जाती है। ये व्यापार करीब 15 हजार करोड़ का है और यह बिना प्रशासन और सरकार के सहयोग से हो ही नहीं सकता।”

पवन खेड़ा ने कहा, “प्रधानमंत्री जी कुछ दिन तो गुजारिये गुजरात में। शराबबंदी वाले गुजरात में जहरीली शराब से 50 लोगों की मौत हो जाती है और पीएम मौन धारण करके बैठे हुए हैं। जहरीली शराब के कारण हुए काण्ड की हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच हो।”

Latest News

Featured

Around The Web