सोनाली फोगाट के मर्डर मामले में खाप पंचायतों की एंट्री, सरकार को दी चेतावनी!

खापो ने बताया राजनीतिक हत्‍या, सीबीआई जांच की मांग
 | 
खाप
फोगाट के मर्डर मामले में हरियाणा की खापों की एंट्री हो गई है। पूनिया खाप के राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट जितेंद्र छातर ने कहा कि हरियाणा सरकार अगर सीबीआइ जांच नहीं करवाती है तो सर्वमान्य खाप की जल्द ही एक मीटिंग बुलाई जाएगी इसमें सभी खापें भाग लेंगी

हिसार. भाजपा नेता सोनाली फोगट की हत्या के मामले में हरियाणा की खापों ने प्रवेश कर लिया है। पूनिया खाप के राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट जितेंद्र छतर ने कहा कि अगर हरियाणा सरकार सीबीआई जांच नहीं करती है तो जल्द ही यूनिवर्सल खाप की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें सभी खाप भाग लेंगे. वहीं सोनाली के साले कुलदीप फोगट ने एक बार फिर सीबीआई जांच की मांग की है और कहा है कि अगर सरकार जल्द फैसला नहीं लेती है तो आदमपुर लोगों की बैठक बुलाएगा.

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस भी सोनाली फोगट की मौत को भुनाने की कोशिश कर रही है. पूर्व सांसद और कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयप्रकाश ने कहा कि यह राजनीतिक हत्या है। हम इस मुद्दे को लेकर आदमपुर के लोगों के पास जाएंगे। हरियाणा सरकार ने गोवा सरकार को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग की है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का कहना है कि वह सीबीआई जांच पर विचार कर रहे हैं।

उन्होंने पूरे मामले की अब तक की जांच की स्थिति रिपोर्ट हरियाणा सरकार को सौंप दी है. वहीं गोवा के डीजीपी का कहना है कि वह सोनाली हत्याकांड की गंभीरता से जांच कर रहे हैं, उनकी पुलिस सक्षम है. ऐसे में अब निगाहें गोवा के मुख्यमंत्री पर टिकी हैं।

वहीं, सोनाली फोगट के सरकारी गनमैन ने खुलासा किया है कि सोनाली फोगट और सुधीर सांगवान दोनों हिसार के संत नगर आवास से गुरुग्राम के लिए निकले थे. शाम को गुरुग्राम में उन्होंने मुझे यह कहकर छुट्टी दे दी कि अब 26 अगस्त को मैं वापस ड्यूटी पर आऊंगा। उन्होंने बताया कि कल सुबह हमारी फ्लाइट है। 

Latest News

Featured

Around The Web