Hyundai की नई SUV Tucson क्रैश टेस्ट में बुरी तरह हुई फेल! जानें पूरी सच्चाई?

6 एयरबैग वाली Hyundai की नई Tucson क्रैश टेस्ट में बुरी तरह हुई फेल
 | 
Tuscan
इस एसयूवी का सेफ्टी टेस्ट जिसे NCAP ने कंडक्ट किया और आपको बता दें कि इस सेफ्टी टेस्ट में ट्यूसॉन के दो एयरबैग वाले वैरिएंट को क्रैश टेस्ट में एक भी रेटिंग नहीं मिली है, जिसका मतलब साफ है कि सेफ्टी के लिहाज से हुंडई की यह एसयूवी बिल्कुल भी सेफ नही है। आइए डिटेल में आपको इस क्रैश टेस्ट की जानकारी देते हैं –   

दिल्ली. Hyundai Motor India ने हाल ही में भारत में अपनी मिड-साइज़ Hyundai Tucson को लॉन्च किया है। इस नए मॉडल की कीमत 27.69 लाख रुपये से शुरू होती है। इतना ही नहीं इसमें 6 एयरबैग्स मिलते हैं। अपने स्टाइलिश डिजाइन और लेटेस्ट फीचर्स की वजह से यह गाड़ी ग्राहकों को खूब लुभा रही है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस SUV का सेफ्टी टेस्ट जो NCAP ने कराया था और आपको बता दें कि इस सेफ्टी टेस्ट में Tucson के दो एयरबैग वेरियंट हैं. दुर्घटनाग्रस्त। टेस्ट में एक भी रेटिंग नहीं मिली है, जिसका मतलब है कि हुंडई की यह एसयूवी सुरक्षा के लिहाज से बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। आइए आपको इस क्रैश टेस्ट के बारे में विस्तार से बताते हैं- टक्सन की सेगमेंट रेटिंग कैसी रही Hyundai

टक्सन की अलग-अलग रेटिंग की बात करें तो इस एसयूवी को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 50 फीसदी अंक मिले हैं, वहीं बच्चों की सुरक्षा के मामले में इस कार को सिर्फ 5 फीसदी रेटिंग मिली है। खराब और कमजोर सड़कों पर ड्राइविंग के मामले में भी इस कार ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. इसके साथ ही Tucson ने इस सेगमेंट में कुल 48 प्रतिशत स्कोर किया है और इस SUV को सेफ्टी असिस्टेंस में 7 प्रतिशत रेटिंग मिली है.

6 एयरबैग के साथ आता है।

एनसीएपी क्रैश टेस्ट एजेंसी ने टक्सन के दो एयरबैग मॉडल के साथ-साथ 6 एयरबैग मॉडल का परीक्षण किया, जिसमें एसयूवी ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। आपको बता दें कि 6 एयरबग वाले मॉडल को सिर्फ 3 स्टार रेटिंग मिली है। इसके साथ ही आपको बता दें कि पिछले साल नवंबर में यूरो एनसीएपी द्वारा टक्सन को 5-स्टार रेटिंग दी गई थी, लेकिन इसके 2022 वेरिएंट में कुछ कमी थी। इसके अलावा ग्लोबल लेवल की बात करें तो इस कार के पुराने जेनरेशन को भी NCAP की ओर से कोई स्टार नहीं दिया गया था।

2022 टक्सन सेफ्टी फीचर्स और कीमत

नई 2022 Hyundai Tucson के फीचर्स की बात करें तो इसमें अब आपको ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) फीचर यानि ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, लेन कीप असिस्ट आदि मिलेंगे। 2022 Hyundai Tucson में नया फीचर मिलेगा। पियानो ब्लैक सराउंड के साथ डैशबोर्ड पर 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम।Hyundai cars

अन्य फीचर्स में पैनोरमिक सनरूफ, 64 कलर एंबियंट लाइट्स, एयर प्यूरीफिकेशन, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, 360 डिग्री कैमरा, रेन सेंसिंग वाइपर, मेमोरी फंक्शन के साथ ड्राइवर सीट शामिल हैं। इसके लिए इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट की सुविधा उपलब्ध है। ब्लूलिंक कनेक्टेड कार को ओटीए (ओवर-द-एयर) अपडेट, पीछे की सीटों को रिक्लाइनिंग, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट, वॉयस कमांड, पावर्ड टेलगेट आदि मिलते हैं।

भारत में इस एसयूवी में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो टक्सन में डुअल फ्रंट एयरबैग, सीटबेल्ट प्री-टेंशनर और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इस एसयूवी में 2-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, ISOFIX पॉइंट और एडवांस ड्राइविंग असेसमेंट सिस्टम (ADAS) भी मिलेगा। SUV को दो ट्रिम्स - प्लेटिनम और सिग्नेचर में पेश किया गया है। यह 2.0L पेट्रोल (156PS/192Nm) और 2.0L डीजल (186PS/416Nm) इंजन द्वारा संचालित है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 8-स्पीड ऑटोमैटिक शामिल हैं। नई 2022 Hyundai Tucson की कीमत रुपये से शुरू होती है 27.7 लाख (एक्स-शोरूम)। 

Latest News

Featured

Around The Web