स्क्रीनशॉट शेयर कर दिया तो पीएम मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे पीएम के मीडिया सलाहकार पर भड़के केजरीवाल

दिल्ली। दिल्ली के आम आदमी पार्टी ने 18 सितंबर को देशभर के AAP जनप्रतिनिधियों का सम्मलेन आयोजित किया था.. इस सम्मलेन को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर कई बड़े आरोप लगाये हैं। इतना ही नहीं, अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी के मीडिया सलाहकार हिरेन जोशी पर मीडिया जगत के पत्रकारों और संपादकों को धमकाने का भी आरोप लगाया है..
अरविंद केजरीवाल ने अपने भाषण में कहा है कि पीएम मोदी के दफ्तर में मीडिया सलाहकार के तौर पर हिरेन जोशी काम करते हैं। मुझे कई बड़े- बड़े चैनलों के मालिक और एडिटर दिखा रहे थे कि कैसे-कैसे मैसेज उन्हें भेजते हैं। केजरीवाल को दिखा तो ये कर देंगे, केजरीवाल को दिखाया तो वो कर देंगे। ‘आप’ को दिखाने की जरूरत नहीं है, क्या धमकियां दे रहे हैं वो, ऐसे देश चलाएंगे, फोन कर के धमकियां देते हैं।”
बंद करो मीडिया को धमकी देना। ऐसे देश कैसे तरक़्क़ी करेगा? pic.twitter.com/3XbeoyrAfR
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 18, 2022
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हिरेन जोशी जी को एक ही बात कहना चाहता हूं कि आप जो मैसेज और धमकियां देते हो ना, अगर उसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर डाल दी ना तो आप और प्रधामंत्री जी शक्ल दिखाने लायक नहीं बचोगे.. आपकी धमकियों को रिकॉर्ड करके रखा है, अगर सोशल मीडिया पर डाल दी तो चेहरा नहीं दिखा पाओगे, बंद करो ये धमकियां देना..
@Twitting_Truth यूजर ने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ये बेहद शर्मनाक है, हिरेन जोशी जी यह बेहद शर्मनाक है। किसी पत्रकार और संपादक को स्क्रीनशॉट शेयर करना चाहिए. कम से कम इनला असली चेहरा तो सामने आ जाए। @dharmendra0207 यूजर ने लिखा कि जो आदमी इतने सालों से मीडिया को धमका कर भाजपा का एजेंडा चलवा रहा है और विपक्ष को बदनाम करवा रहा है, उसका नाम एक्सपोज कर दिया और चैलेंज दे दिया। अब मीडिया को चाहिए डरना छोड़ के सच का साथ दें।।