नशामुक्ति कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री ने बताए शराब पीने के फायदे, बताया मिलाएं कितना पानी

मंत्री बोले- हरिवंश राय बच्चन ने लिखा है- मंदिर-मस्जिद बैर कराते और मेल कराती मधुशाला... लेकिन सब में कंट्रोल हो

 | 
शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम
शिक्षामंत्री डॉ प्रेम साय सिंह ने नशा मुक्ति अभियान से संबंधित कार्यक्रम में शराब के फायदे गिनवाए। दारू के 'डी' का मतलब बताया। नशामुक्ति के कार्यक्रम में मंत्री जी शराब पीने का तरीका और फायदे गिनाने लगे। मंत्री के बयान पर वहां मौजूद अफसर और आम जनता भी मुस्कुरा रहे थे। हद तो तब हो गई जब मंत्रीजी यहां तक बताने लगे कि शराब में पानी कितना मिलाया जाए। 

रायपुर-  बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में पिछले कुछ दिनों से पुलिस विभाग द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा था।अभियान का कार्यक्रम वाड्रफनगर में था। छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया।  छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम सोशल मीडिया में सुर्खियों में हैं। शिक्षामंत्री डॉ प्रेम साय सिंह ने नशा मुक्ति अभियान से संबंधित कार्यक्रम में शराब के फायदे गिनवाए। दारू के 'डी' का मतलब बताया । प्रेमसाय सिंह स्थानीय विधायक भी हैं। नशामुक्ति के अभियान को मंत्री ने अपने भाषण से नशायुक्त बना दिया। स्कूली शिक्षा मंत्री ने शराब पर खूब ज्ञान बांट कर लोगों को शराब पीने का तरीका बता दिया।

शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम


नशामुक्ति के कार्यक्रम में मंत्री जी शराब पीने का तरीका और फायदे गिनाने लगे। मंत्री के बयान पर वहां मौजूद अफसर और आम जनता भी मुस्कुरा रहे थे। हद तो तब हो गई जब मंत्रीजी यहां तक बताने लगे कि शराब में पानी कितना मिलाया जाए। मंत्री ने यह भी कहा कि हरिवंश राय बच्चन ने लिखा है- मंदिर-मस्जिद बैर कराते और मेल कराती मधुशाला... लेकिन सब में नियंत्रण होना चाहिए। शराब में मात्रा के अनुसार पानी मिलाकर पीने से वह एक निदान का काम करता है। शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह ने उपस्थित लोगों को दारू के 'डी' का मतलब बताया कि डी से दारू में इतना पानी मिलाओ कि उसका बढ़िया से डायलूशन होना चाहिए और डी से ड्यूरेशन होना चाहिए।


dddd

चुनाव-सुनाव के समय हम और बाकी लोग भी इसका उपयोग कर लेते हैं।  यह नहीं कि एक बार में ही गट-गट कर मार दिए। शिक्षा मंत्री जब मंच से शराब के बारे में बता रहे थे, तब वहां मौजूद लोग मुस्कुरा रहे थे। नशामुक्ति के कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री शराब पीने का तरीका भी बताते भी नजर आए। उन्होंने कहा कि शराब सबको एक कर देती है। हम लोग भी कभी-कभी इसका उपयोग कर लेते हैं। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय टेकाम से उनका पक्ष लेने फोन किया गया, लेकिन उनका मोबाइल कवरेज से बाहर था।

Latest News

Featured

Around The Web