न्यूज़ पड़ताल: कार की सफ़ाई के बहाने FASTag से पैसे उड़ाने की ख़बर का सच जानिए

एक ही दिन में वीडियो पर 21 मिलियन यानी 2 करोड़ से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं
 | 
VIDEO
वीडियो में सड़क पर गाड़ी सफ़ाई के बहाने ग़रीब बच्चे के हाथ में घड़ी होने की बात कही गई है जिससे वह फ़ास्ट टैग को स्कैन कर पेटीएम से पैसे निकाल कर भागता हुआ दिखाया गया है। यह वीडियो BakLoL video नाम से फेसबुक पेज से अपलोड की गई है। 

चंडीगढ़: सोशल मीडिया(Social Media) पर एक वीडियो आप सभी ने देखी होगी। जिसमें एक बच्चे को गाड़ी की सफ़ाई के बहाने फ़ास्टटैग(FASTag) से पैसों निकालने का आरोपी बताया गया है। वीडियो में सड़क पर गाड़ी सफ़ाई के बहाने ग़रीब बच्चे के हाथ में घड़ी होने की बात कही गई है जिससे वह फ़ास्ट टैग को स्कैन कर पेटीएम से पैसे निकाल कर भागता हुआ दिखाया गया है। यह वीडियो BakLoL video नाम से फेसबुक पेज से अपलोड की गई है। जिसका टाइटल है, 'अगर आपकी गाड़ी पे FASTag है तो ये वीडियो जरूर देखे।'
 
जब वीडियो अपलोड की गई तो सभी हैरान रह गए। देखते ही देखते जंगल की आग की तरफ वायरल हो गई। सभी धड़ाधड़ से इसे शेयर करने लगे। 

3 मिनट 45 सेकेंड के इस वीडियो में कहीं पर भी कोई डिस्क्लेमर नहीं डाला गया है। एक ही दिन में वीडियो पर 21 मिलियन यानी 2 करोड़ से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं। 

विडियो वायरल होने पर मीडिया संस्थानों ने BakLoL video के मालिक से बात की तो पता चला है कि यह वीडियो स्क्रिप्टेड है। जो बच्चा गाड़ी सफाई के बहाने फ़ास्ट टैग से पैसे चोरी कर भाग रहा है उसे भी वीडियो बनाने वाले दो लोगों ने ही कास्ट किया था। 

वहीं इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद  Paytm और NETC(National Electronic Toll Collection) FASTag की तरफ से आधिकारिक टिप्पणी दी गयी है। 

FASTag ने ट्वीट कर कहा,"NETC FASTag लेनदेन केवल रजिस्ट्रेड मर्चेंट्स (टोल और पार्किंग प्लाजा ऑपरेटरों) द्वारा शुरू किया जा सकता है। जो केवल संबंधित जगहों से NPCI द्वारा ऑनबोर्ड हैं। कोई भी अनधिकृत उपकरण NETC FASTag पर कोई वित्तीय लेनदेन शुरू नहीं कर सकता है। यह बिल्कुल सुरक्षित है।"

इसके साथ ही Paytm ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कहा,"'एक वीडियो पेटीएम फास्टैग के बारे में गलत सूचना फैला रहा है, जो गलत तरीके से स्मार्टवॉच स्कैनिंग फास्टैग दिखाता है। NETC दिशानिर्देशों के अनुसार, FASTag भुगतान केवल अधिकृत व्यापारियों द्वारा शुरू किया जा सकता है, परीक्षण के कई दौर के बाद ऑनबोर्ड किया गया। पेटीएम फास्टैग पूरी तरह से सुरक्षित है।'

कुल जमा बात ये है कि वीडियो फेक है और कभी भी कोई भी वीडियो या फोटो सोशल मीडिया पर देखने पर आंख बंद के विश्वास मत कीजिए।

Latest News

Featured

Around The Web