राकेश टिकैत ने की अरविंद केजरीवाल के शिक्षा मॉडल की तारीफ!

दिल्ली. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने नई दिल्ली में एक किसान बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शिक्षा के मॉडल की प्रशंसा की। शिक्षा की बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमें इस पर भी ध्यान देना होगा, क्योंकि दिल्ली सरकार अच्छा काम कर रही है.
राकेश टिकैत का बयान
दिल्ली की @ArvindKejriwal सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है, हमें दिल्ली के शिक्षा मॉडल को पूरे देश में लागू करना है, किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत !! pic.twitter.com/RGuvpNY6y9
— Sameer Naqvi (@SameerNaqviii) August 31, 2022
शिक्षा मॉडल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमें इस पर भी ध्यान देना होगा, दिल्ली सरकार शिक्षा को लेकर अच्छा काम कर रही है. हम इसे पूरे देश में कर सकते हैं। हालांकि उन्होंने आगे कहा कि हम किसी पार्टी की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि जो अच्छा काम करेगा उसकी बात कर रहे हैं. हम उसके साथ अच्छी बातचीत कर सकते हैं। राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार ने आंदोलन के दौरान ग्रामीणों के खिलाफ कई नीतियां लाई हैं.
दूध को लेकर सरकार पर निशाना
उन्होंने कहा कि अगर बड़ी कंपनियां दूध बेचेंगी तो हमारे किसान क्या करेंगे. पूरे देश में पशुधन की समस्या है। उन्होंने कहा कि गन्ने की फसल का भुगतान भी समय पर नहीं होता है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि यह उनका पायलट प्रोजेक्ट है. टिकैत के बयान पर जहां कुछ सोशल मीडिया यूजर्स तंज कस रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने इसका समर्थन भी किया है.