शेयर मार्केट में गिरावट: सेंसेक्स 497 अंक लुढका

निफ्टी 16485 के नीचे, इंफोसिस और एक्सिस बैंक गिरे
 | 
trade-bse

शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। यह लगातार दूसरा दिन है जब बाजार लाल निशान पर क्लोजिंग की है। बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों की वजह से गिरकर बंद हुए हैं। कारोबार में BSE का सेंसेक्स 497.73 अंक या 0.89 फीसदी नीचे जाकर 55268.49 पर बंद हुआ है। निफ़्टी 156.30 अंक या 0.94 फीसदी लुढ़क कर 16474.70 पर कारोबार बंद किया है।

मुंबई-  भारतीय शेयर मार्केट आज गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 497.73 अंक या 0.89% गिरकर 55,268.49 पर और निफ्टी 147.15 अंक या 0.88% नीचे 16,483.85 पर बंद हुआ। BSE के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1-1% की गिरावट आई।उधर, मंगलवार को देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज BSE के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) आशीष कुमार चौहान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस मौके पर बीएसई ने चौहान के इस्तीफे की जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें सोमवार को ही सभी दायित्वों एवं भूमिकाओं से मुक्त कर दिया गया है। आपको बता दें कि चौहान साल 2012 से बीएसई के सीईओ पद पर काम कर रहे थे।

​​share market

महंगाई की चिंता के चलते स्टॉक फ्यूचर्स भी फिसले हैं। इसके पहले सोमवार को डाउ जोन्स में 91 अंकों या 0.28% की तेजी रही और यह 31,990.04 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक में 51 अंकों की कमजोरी रही और यह 11,782.67 के लेवल पर बंद हुआ। जबकि S&P 500 इंडेक्स में 5 अंकों की मामूली तेजी रही और यह 3,966.84 के स्तर पर बंद हुआ।  इंफोसिस, एचयूएल, एक्सिस बैंक, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज और बजाज ऑटो निफ्टी के टॉप लूजर्स में रहे, जबकि बजाज फिनसर्व, JSW स्टील, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और कोल इंडिया बढ़त वाले टॉप शेयर रहे। मेटल, आईटी, फार्मा, ऑटो, बैंक, कैपिटल गुड्स, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स 1-2% की गिरावट के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट में बंद हुए।

फाइनेंशियल सर्विस के रिसर्च हेड विनोद नायर को मुताबिक वैश्विक आर्थिक मंदी पर चिंताएं और तेज हो गईं हैं क्योंकि वैश्विक कॉरपोरेट प्रमुखों ने भविष्य के अनुमानों को कम करना जारी रखा है। आज से शुरू होने वाली फेड की बैठक, जिसमें 75 बेसिस पॉइंट का रेट बनाए रखने की उम्मीद है, खासतौर से यह पश्चिमी बाजारों में मंदी की आशंकाओं पर आधारित है। भले ही घरेलू बाजार मजबूती दिखा रहा है, लेकिन पश्चिमी बाजार से स्पिलओवर का प्रभाव बना हुआ है। 

फाइनेंशियल सर्विस के रिसर्च हेड विनोद नायर को मुताबिक वैश्विक आर्थिक मंदी पर चिंताएं और तेज हो गईं हैं क्योंकि वैश्विक कॉरपोरेट प्रमुखों ने भविष्य के अनुमानों को कम करना जारी रखा है। आज से शुरू होने वाली फेड की बैठक, जिसमें 75 बेसिस पॉइंट का रेट बनाए रखने की उम्मीद है, खासतौर से यह पश्चिमी बाजारों में मंदी की आशंकाओं पर आधारित है। भले ही घरेलू बाजार मजबूती दिखा रहा है, लेकिन पश्चिमी बाजार से स्पिलओवर का प्रभाव बना हुआ है।

Latest News

Featured

Around The Web