पाकिस्तान में चुनावी होर्डिंग्स पर दिखी सिद्धू मूसेवाला की फोटो, जानें क्या है कारण

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आगामी उपचुनाव में वोटर्स को लुभाने के लिए मूसेवाला की लोकप्रियता का फायदा उठाया जा रहा है.
 | 
सिद्धू
पंजाब के लोकप्रिय गायक सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर का इस्तेमाल पाकिस्तान में हो रहे चुनाव में किया जा रहा है. हाल में ही इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के एक पोस्टर पर सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर नजर आई है.

नई दिल्ली – पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में चुनाव प्रचार में इस्तेमाल हो रहे एक होर्डिंग में दिवंगत भारतीय गायक सिद्धू मूसेवाला (Siddhu Moose Wala) और उनके लोकप्रिय गीत 295’ (song 295 by Siddhu Moose Wala) के चित्र दर्शाए जा रहे हैं. देश के पंजाब प्रांत में आगामी उपचुनाव (By Elections in Punjab Pakistan) में मतदाताओं को लुभाने के लिए मूसेवाला की लोकप्रियता का फायदा उठाया जा रहा है.

दरअसल, पाकिस्तान के पंजाब सूबे के मुल्तान क्षेत्र में स्थित पीपी 217 सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. इस सीट पर पीटीआई के उम्मीदवार जैन कुरैशी चुनाव लड़ रहे हैं. उनके ही चुनावी होर्डिंग में सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है. जैन कुरैशी पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पीटीआई के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी के बेटे हैं.

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू (28) की भारत के पंजाब प्रांत में 29 मई को गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी. एक दिन पहले ही पंजाब सरकार ने उनकी सुरक्षा हटाई थी। पोस्टर पर सिद्धू मूसेवाला के 295 का फोटो भी है. उनका यह गाना भारतीय दंड संहिता से संबंधित है. उपचुनाव 17 जुलाई को होना है.

जब जैन कुरैशी से चुनावी होर्डिंग पर भारतीय गायक सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने अनभिज्ञता जताई. उन्होंने बीबीसी उर्दू को बताया, ‘मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने पोस्टर पर सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर छापी है, क्योंकि यह पोस्टर उनकी तस्वीर के कारण बहुत वायरल हुआ है. हमारा कोई भी पोस्टर इससे पहले इतना वायरल नहीं हुआ था.

पीटीआई नेता ने कहा, ‘वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि पोस्टर पर तस्वीर किसने छापी और इसके पीछे का कारण क्या है.बता दें कि मूसेवाला के गानों को पाकिस्तान, खासकर वहां के पंजाब प्रांत में काफी पसंद किया जाता था. इसलिए मतदाताओं को लुभाने के लिए मूसेवाला की लोकप्रियता का फायदा उठाया जा रहा है.

Latest News

Featured

Around The Web