फिर बढ़ेगी रसोई गैस की कीमत? अपना गैस सब्सिडी स्टेट्स जानिए!

रसोई गैस की बढ़ती कीमत से लोग परेशान हो गये हैं,अब यह और भी बढ़ सकती है।
 | 
महंगाई
रसोई गैस की बढ़ती कीमत से लोग परेशान हो गये हैं. पिछले दिनों गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमत में फिर 50 रुपये की बढ़ोतरी की गयी, जिससे महंगाई का बोझ और बढ़ गया. अब लोगों की चिंता एक अगस्‍त को लेकर है. यहां चर्चा कर दें कि हर महीने की एक तारीख को तेल कंपनियां एलपीजी की कीमत पर फैसला लेती है. इस बार फिर क्‍या रसोई गैस की कीमत बढ़ा दी जाएगी. यह सवाल लोगों के मन में उठ रहा है. गौर हो कि उज्ज्वला योजना के धरकों को अभी भी गैस पर सब्‍सिडी (lpg subsidy online check) दी जा रही है. इसके अलावा कुछ ऐसे भी उपभोक्‍ता हैं जिनके खाते में नाम मात्र की एलपीजी सब्‍सिडी भेजी जा रही है.

दिल्ली - रसोई गैस की बढ़ती कीमत से लोग परेशान हो गये हैं. पिछले दिनों गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमत में फिर 50 रुपये की बढ़ोतरी की गयी, जिससे महंगाई का बोझ और बढ़ गया. अब लोगों की चिंता एक अगस्‍त को लेकर है. यहां चर्चा कर दें कि हर महीने की एक तारीख को तेल कंपनियां एलपीजी की कीमत पर फैसला लेती है. इस बार फिर क्‍या रसोई गैस की कीमत बढ़ा दी जाएगी. यह सवाल लोगों के मन में उठ रहा है. गौर हो कि उज्ज्वला योजना के धरकों को अभी भी गैस पर सब्‍सिडी (lpg subsidy online check) दी जा रही है. इसके अलावा कुछ ऐसे भी उपभोक्‍ता हैं जिनके खाते में नाम मात्र की एलपीजी सब्‍सिडी भेजी जा रही है. 

बता दें कि गैर-सब्सिडी वाला एलपीजी दिल्ली और मुंबई में अब (14.2 किलोग्राम का सिलेंडर) 1053 रुपये में उपभोक्‍ताओं को मिल रहा है. जबकि कोलकाता में 1079 और चेन्नई में 1068.50 रुपये का मिल रहा है. उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों (ujjwala yojana) को 853 रुपये का भुगतान एलपीजी सिलिंडर के लिए करना पड़ रहा है. यानी उज्ज्वला योजना की गरीब महिला लाभार्थियों को अभी भी केंद्र की मोदी सरकार सब्सिडी का लाभ दे रही है.

LPG Gas Subsidy ऐसे करें चेक

-सबसे पहले मोबाईल या डेस्कटॉप या लैपटॉप पर वेबसाइट www.mylpg.in को ओपन करें.

-स्क्रीन के दायीं तरफ गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो आपको दिखेगी.

-यहां आप अपने सर्विस प्रोवाइडर के गैस सिलेंडर की फोटो पर क्लिक कर दें.

-स्क्रीन पर एक नया विंडो ओपन हो जायेगा. यह आपके गैस सर्विस प्रोवाइडर का पेज है.

-अब सबसे ऊपर दायीं तरफ साइन-इन और न्यू यूजर के ऑप्शन पर टैप कर दें.

-यदि आपने पहले से यहां अपनी आईडी बना रखी है, तो साइन-इन करें. यदि आपने अब तक आईडी नहीं बनायी है, तो न्यू यूजर पर टैप कर वेबसाइट पर लॉग-इन करें.अब आपके सामने नया विंडो ओपन हो जाएगा. इसमें दायीं तरफ व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री पर क्लिक करें.

-यहां आपको पता चल जायेगा कि आपको किस सिलेंडर पर कितनी सब्सिडी दी गयी है. कब-कब आपके अकाउंट में सब्सिडी का पैसा ट्रांसफर किया गया है.

-इसके साथ ही, यदि आपने गैस बुक की है और आपको सब्सिडी का पैसा नहीं मिला है, तो आपको फीडबैक वाले बटन पर क्लिक करना है.

-यहां पर आप सब्सिडी का पैसा नहीं मिलने की शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं.

-आप टोल फ्री नंबर 18002333555 पर कॉल करके भी इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

Latest News

Featured

Around The Web