अनोखी शादी: कुत्ते और कुतिया ने लिए सात फेरे, 400 लोगों की बारात, लोगों ने जमकर किया डांस और दिए गिफ़्ट

कुत्ते का नाम कोल्हू(Kolhu) तो कुतिया का नाम बसंती(Basanti) है
 | 
UNIQUEWEDDING
इन दोनों जानवरों को हमने ही पाला-पोसा है और हमारी मांगी हुई मन्नत पूरी होने पर इनकी शादी पूरे हिंदू रीति-रिवाज से विधिवत रूप से संपन्न की।

मोतिहारी: आपने शादियां(Weeding) तो बहुत देखी होंगी। लेकिन बिहार(Bihar) के पूर्वी चंपारण(Eastern Champaran) जिले के मोतिहारी(Motihari) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक कुते और कुतिया की बड़े धूमधाम से शादी(Wedding Of Dig And Bitch) की गई है। शादी में गांव के सभी लोग आए और सभी ने खाना खाया, जमकर डांस किया। इसके बाद कुतिया को 400 लोगों की बारात के साथ विदा किया गया। दरअसल, कुत्ते और कुतिया की यह शादी बीते 17 जून को हुई है जिसे धूमधाम से आयोजित किया गया था।

जानकारी के मुताबिक कुत्ते और कुतिया की शादी हिंदू धर्म(Hindu Religion) के अनुसार पूरे विधि विधान(Tradition) से की गई। इस अनोखी शादी में सबसे पहले तो बड़े ही धूमधाम से बैंड-बाजे के साथ कुत्ते की बारात निकाली गई। बताया जा रहा है कि बारात में शामिल हुए सभी बारातियों ने जमकर डांस भी किया। इस शादी के लिए विधि विधान के साथ मंडप तैयार किया गया था। जिसमें दोनों की वरमाला और बाकी कई रस्में भी की गईं।

सबसे खास बात म यह कि जिस तरह से आम लोगों की शादी में खाने-पीने की व्यवस्था होती है। ठीक उसी तरह इस अनोखी शादी में खान-पान का इंतजाम किया गया था। शादी की पार्टी में गांव के करीब 400 लोगों ने शिरकत की। इसके साथ ही शादी में शामिल जोड़े को गिफ्ट भी भेंट किए। यही नहीं कुत्ते के मालिक नरेश सहनी(Naresh Sahani) और कुतिया की मालकिन सविता देवी(Saveeta Devi) ने मिलकर शादी से पहले दोनों का नामकरण किया। नामकरण भी हिंदू धर्म के अनुसार किया गया, कुत्ते का नाम कोल्हू(Kolhu) तो कुतिया का नाम बसंती(Basanti) रखा गया।

कल्लू और बसंती की शादी की पीछे की वजह सविता देवी ने बताई कि उन्होंने अपने बच्चों को लेकर मन्नत मांगी थी। उन्होंने बताया कि उनकी मन्‍नत पूरी होने के बाद दोनों ने अपनी मन्नत अनुसार दोनों जानवरों की शादी कराई। वहीं, नरेश साहनी ने इस शादी को लेकर कहा कि ‘इन दोनों जानवरों को हमने ही पाला-पोसा है और हमारी मांगी हुई मन्नत पूरी होने पर इनकी शादी पूरे हिंदू रीति-रिवाज से विधिवत रूप से संपन्न की।

बता दें कि शादी करवाने वाले पंडित धर्मेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि कुत्ता और कुतिया की शादी सभी को करवानी चाहिए क्योंकि यह भैरव देवता के रूप होते हैं। उन्होंने बताया कि इस तरह की शादी कराने से मनवांछित फल मिलता है और सभी बुरे कर्म धुल जाते है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की शादी उन लोगों ने इससे पहले कभी नहीं देखी थी।

Latest News

Featured

Around The Web