Iceland में हुआ ज्वालामुखी विस्फोट, ड्रोन फ़ुटेज में विस्फोट का शानदार नज़ारा दिखा

Volcano Lava Video - सेंट्रल अमेरिका (Central America) के ग्वाटेमाला (Guatemala) में ज्वालामुखी विस्फोट (Volcano Blast) के बाद अब आइसलैंड (Iceland) से भी ज्वालामुखी विस्फोट और उसे निकलने वाले लावा का वीडियो सामने आ गया है. ज्वालामुखी के विस्फोट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इससे पहले ग्वाटेमाला में ज्वालामुखी विस्फोट का वीडियो भी वायरल हुआ था.
आइसलैंड (Iceland) से ज्वालामुखी विस्फोट और उसे निकलने वाले लावा का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से सामने आया. इस वीडियो को देख कर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल ड्रोन फ़ुटेज में विस्फोट का शानदार नज़दीक से नज़ारा दिखाया गया है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि ज्वालामुखी से लाल लावा बह रहा है.
Spectacular drone footage flying over lava fields and an erupting volcano in Iceland by Bjorn Steinbekk.pic.twitter.com/WHuJjFUT4S
— Wonder of Science (@wonderofscience) July 19, 2022
ज्वालामुखी से लावा बहने का ऐसा वीडियो शायद ही आपने पहले कभी देखा हो. इस वीडियो को Bjorn Steinbekk नाम के फोटोग्राफर ने कैप्चर किया है. वीडियो को अलग-अलग से शूट किया गया है. ड्रोन से कैप्चर ये वीडियो वाकई में अद्भुत है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह ज्वालामुखी का गर्म लावा तेजी से बह रहा है.
ऐसा कहा जाता है कि ज्वालामुखी के खौलते हुए लावे का तापमान लगभग 1000 डिग्री सेल्सियस होता है. ये नजारा देख कर ऐसा लग रहा है जैसे आग का दरिया हो. अब आप समझ सकते हैं कि यह कितना भयानक हो सकता है. इस खौलते हुए लावे के आसपास भी ठहरना खतरे से खाली नहीं होता.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर Wonder Of Science नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 19 जुलाई को पोस्ट किए गए इस वीडियो को अभी तक 2.9 मिलियन लोग देख चुके हैं.