रुपए में लगातार गिरावट को लेकर हम जीरो टॉलरेंस नीति अपना रहे हैं - RBI गवर्नर

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कहा है कि गिरावट के बावजूद रुपया दुनिया के कई विकसित देशों की करेंसी की तुलना में स्थिर बना हुआ है।
 | 
Rbi
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कहा है कि गिरावट के बावजूद रुपया दुनिया के कई विकसित देशों की करेंसी की तुलना में स्थिर बना हुआ है। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा है कि रिजर्व बैंक रुपये की कीमतों में आ रही गिरावट पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रहा है। 

मुंबई. पिछले कई महीनों से भारतीय रुपया लगातार गिरते हुए अपने अब तक के निचले स्तर पर पहुंच चुका है। $1 लगभग ₹80 के बराबर आ चुका है। किसी भी सर पर आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैंक ऑफ बड़ौदा के इकोनॉमिक्स कॉन्फ्रेंस के दौरान बोलते हुए कहा है कि भारत में महंगाई की दर लगभग स्थिर बनी हुई है, साथ ही हमारे पास पर्यात मात्रा में विदेशी मुद्रा का रिजर्व है। आरबीआई गवर्नर ने कहा है कि सेंट्रल बैंक बाजार में पर्याप्त लिक्विडिटी बनाए रखने के लिए यूएस डॉलर की सप्लाई कर कर रहा है। 

आपको बता दें कि स्विस ब्रोकरेज यूबीएस सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत के पास 580 बिलियन डॉलर का पर्याप्त फॉरेक्स रिजर्व (विदेशी मुद्रा का संग्रह) है। हालांकि इसमें पिछले वर्ष नवंबर महीने की तुलना में काफी गिरावट दर्ज की गई है। बीते वर्ष नवंबर में भारत के पास 642.4 बिलियन डॉलन का फॉरेक्स रिजर्व था।  

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने यह भी कहा है कि रुपये को लेकर हमारे दिमाग में कोई तय लेवल नहीं है, पर इसकी मजबूती लेकर सेंट्रल बैंक लगातार कदम उठा रही है।  

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कहा है कि गिरावट के बावजूद रुपया दुनिया के कई विकसित देशों की करेंसी की तुलना में स्थिर बना हुआ है। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा है कि रिजर्व बैंक रुपये की कीमतों में आ रही गिरावट पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रहा है। 

Latest News

Featured

Around The Web