गाड़ी में सिर्फ उनकी तरफ वाली लाइट क्यों जलती है?पीएम मोदी को लेकर कांग्रेस का सवाल!

दिल्ली. दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपनी मां हीराबेन से मिलने पहुंचे थे. साबरमती नदी पर अटल पुल का उद्घाटन करने और खादी उत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद पीएम मोदी रायसन इलाके में अपनी मां के आवास पहुंचे. बताया गया कि पीएम मोदी करीब आधे घंटे तक मां के साथ रहे. अब कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी का वीडियो शेयर कर सवाल उठाया है.
ये Modi ji की गाड़ी में सिर्फ उनकी तरफ़
— Srinivas BV (@srinivasiyc) August 27, 2022
वाली Flash Light ही क्यों जलती है?? pic.twitter.com/30uyDAvi64
कांग्रेस ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि मोदी जी की कार में उनकी साइड की फ्लैश लाइट ही क्यों जलाई जाती है? श्रीनिवास ने इस ट्वीट के साथ एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पीएम मोदी अपनी कार में बैठे हैं और उनके ऊपर कार की लाइट जल रही है. संभवत: यह वीडियो उस समय का है जब पीएम अपनी मां से मिलने उनके घर पहुंचे थे।
मोहम्मद युसूफ नाम के एक यूजर ने लिखा कि मैंने आज तक ऐसा कोई फकीर नहीं देखा जो रेंज रोवर से दौड़ता हो। राकेश रंजन नाम के एक यूजर ने लिखा कि पता नहीं कब कोई फोटो खींच ले और बिना लाइट के तस्वीर खराब हो जाती है। आशीष चतुर्वेदी नाम के एक यूजर ने लिखा कि विपक्ष के मुद्दे को देखिए! भाई जब आपकी ही बुद्धि ऐसी है तो फिर आपको बीजेपी और मोदी की क्या जरूरत! कांग्रेस पार्टी आधी से ज्यादा रेत में डूब चुकी है। आप जैसे लोग बाकी को स्वीकार करेंगे।
रवि प्रशांत नाम के एक यूजर ने लिखा कि क्योंकि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला चलता है तो उन्हें देखने के लिए लाखों की भीड़ उमड़ती है. श्रीनिवास जी ट्विटर के लोगों को क्यों गुमराह कर रहे हैं, जबकि हकीकत आप भी जानते हैं। एक यूजर ने लिखा, 'मोदी जी को अपने ड्राइवर की सुरक्षा को लेकर बहुत सावधान रहना चाहिए? या तो ड्राइवर का व्यक्तित्व मोदीजी से ज्यादा आकर्षक होगा। इसलिए कार में केवल उनकी तरफ की फ्लैश लाइट जलती है?
बता दें कि पीएम मोदी आधे घंटे तक मां से मिलने के बाद राजभवन के लिए रवाना हुए, जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया. पीएम मोदी शनिवार से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। जहां वह गुजरात में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने जा रहे हैं.