Gold Price Today - सोने के दाम में तगड़ी गिरावट, जानें क्या आपके शहर में सोने के दाम

बीते कुछ दिनों से सोने के रेट में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है
 | 
ss
फिलहाल शनिवार, 3 सितंबर को 1 किलो चांदी का दाम 52 हजार 500 रुपये है जोकि कल की तुलना में 700 रुपये ज्यादा है. शुक्रवार को 1 किलो चांदी का दाम 52 हजार 300 रुपये था.

चंडीगढ़ - शादियों का सीजन आने वाला, ऐसे में सोना और चांदी के भाव में गिरावट और उछाल हमारे लिए ज्यादा मायने रखता है. दिल्ली के सर्राफा बाजार में शनिवार, 3 सितंबर को सोने के भाव में आज उछाल देखने को मिला.

gg

आज 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 250 रुपये के उछाल के साथ 51,050 रुपये हो गया है जोकि शुक्रवार, 2 सितंबर को 50,800 रुपये था. बीते कुछ दिनों से सोने के रेट में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. 

ss

पिछले हफ्ते की तुलना में सोने के दामों में काफी गिरावट देखने को मिली है. अगस्त के आखिरी हफ्ते में 10 ग्राम सोने के रेट करीब 52 हजार तक पहुंच गए थे. जो अब 50 से 51 हजार के बीच बने हुए हैं. वहीं चांदी के भाव में भी उछाल आया है.

फिलहाल शनिवार, 3 सितंबर को 1 किलो चांदी का दाम 52 हजार 500 रुपये है जोकि कल की तुलना में 700 रुपये ज्यादा है. शुक्रवार को 1 किलो चांदी का दाम 52 हजार 300 रुपये था.

dd

देश में सभी राज्यों व शहरों में सोना चांदी का दाम अलग अलग होते हैं. दिल्ली की बात करें तो 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का दाम 46,800 व 24 कैरेट सोने का रेट 51,050 रुपये है. जबकि कोलकाता में 22 कैरेट सोना 46,650 रुपये व 24 कैरेट सोना 50,890 रुपये मिल रहा है. वहीं 1 किलो चांदी का दाम दिल्ली में 52,500 है जबकि चेन्नई में 58,200 रुपये है.

gg

जानिए कितने कैरेट सोने में शुद्ध सोना होता है

24 कैरेट सोने में 99.99 प्रतिशत सोना होता है

23 कैरेट सोने की शुद्धता 95.8 प्रतिशत होती है

22 कैरेट सोने में 91.6 प्रतिशत शुद्ध सोना होता है

21 कैरेट में 87.5 प्रतिशत शुद्ध सोना होता है

18 कैरेट में 75 प्रतिशत सोना होता है

17 कैरेट सोने का 70.8% शुद्ध होता है.

14 कैरेट वाले सोने का प्रतिशत 58.5 प्रतिशत है.

9 कैरेट में सोने का प्रतिशत 37.5% है.

Latest News

Featured

Around The Web