अगर आप स्मार्टफोन का पासवर्ड भूल गए और फोन हो गया लॉक? तो इस ट्रिक से लॉक खुल जाएगा!

किसी अन्य डिवाइस में अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन करके Google Device Setting पर जाइए
 | 
n
लेकिन कई दफा ऐसा भी होता है कि हम अपना भूल जाते हैं. ऐसे में हम फोन को इस्तेमाल नहीं कर सकते, सिवाय इमरजेंसी कॉल के. सब कुछ ट्राय करने के बाद भी लॉक नहीं खुलता तो हम सर्विस सेंटर की तरफ रुख करते हैं. लेकिन एक और तरीका है जिससे हम अपने डिवाइस को अनलॉक कर सकते हैं. 

चंडीगढ़ - स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा बन गए हैं. स्मार्टफोन ने मनोरंजन के दूसरे साधनों को रिप्लेस कर दिया है. अब हमें मोबाइल, टीवी, रेडियो या कैमरा सब एक ही डिवाइस में मिल रही हैं. ऐसे में स्मार्टफोन की अहमियत दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. लेकिन एक सबसे बड़ी समस्या है, सिक्योरिटी. हम अपनी निजी जानकारी, फोटो या कोई भी डेटा किसी अंजाम व्यक्ति से छुपाने के लिए फोन को लॉक करते हैं. अब लॉक भी कई तरह के हैं, जैसे कि फेस लॉक, पासवर्ड, पिन कोड, या फिंगरप्रिंट लॉक.

लेकिन कई दफा ऐसा भी होता है कि हम अपना भूल जाते हैं. ऐसे में हम फोन को इस्तेमाल नहीं कर सकते, सिवाय इमरजेंसी कॉल के. सब कुछ ट्राय करने के बाद भी लॉक नहीं खुलता तो हम सर्विस सेंटर की तरफ रुख करते हैं. लेकिन एक और तरीका है जिससे हम अपने डिवाइस को अनलॉक कर सकते हैं. 

एक बात और, जब भी फोन लॉक हो जाये तो बार बार गलत पासवर्ड इस्तेमाल न करें क्योंकि इससे मुसीबत और बढ़ सकती है. अगर आपको याद हो तो साल 2028 में चीन के शंघाई प्रोविंस में एक बच्चे ने अपनी मम्मी का आईफोन पूरे 48 साल के लिए लॉक कर दिया था. चलिये हम आपको अपने डिवाइस को अनलॉक करने का तरीका बताते हैं.

SS

# सबसे पहले किसी अन्य डिवाइस में अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन करके Google Device Setting पर जाइए.

# सेटिंग्स में डिवाइस का ऑप्शन मिलेगा, जहां आपका डिवाइस भी नजर आएगा.

# जिस हैंडसेट का पासवर्ड ओपन करना है उसको सेलेक्ट कीजिए.

# लॉक ऑप्शन चुनकर नया पासवर्ड एंटर करें.

# फिर से एक बार लॉक पर क्लिक कीजिए और अपने फोन को नए पासवर्ड चाहिए अनलॉक करें.

# अब अपने हैंडसेट को स्विच ऑफ कर दें और कम से कम 1 मिनट के लिए उसको अकेला छोड़ दें.

# अब पावर बटन और वॉल्यूम डाउन बटन को एक साथ प्रेस करें.

# थोड़ी देर में स्क्रीन पर रिकवरी मोड का ऑप्शन फ्लैश होगा.

# इसको सिलेक्ट करके फैक्ट्री रिसेट का विकल्प चुनिए.

# फैक्ट्री रिसेट सुनने के बाद डाटा साफ करने के लिए Wipe Cache ऑप्शन पर टैप कीजिए.

# उसके पूरा होने का इंतजार कीजिए फोन एकदम नया हो जाएगा.

# फिर से कॉन्फ़िगर कर लीजिए.

Latest News

Featured

Around The Web